भारत ने इंग्लैंड को पारी व 64 रन दी शिकस्त सीरीज पर4-1 से कब्जा

1 min read
Share this

धर्मशाला। फिरकी गेंदबाज आर अश्विन की गेंदबाजी में उलझी इंग्लैंड की टीम को पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में एक पारी और 64 रन से शिकस्त झेलनी पड़त और इसी के साथ भारत के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में उसे 4-1 शर्मनाक हार के साथ गंवानी पडी।अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए और इंग्लैंड को 194 रनों पर वापस पवेलियन भेजा।

दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 39 रन का योगदान दिया। आर अश्विन ने पांच विकेट चटकाए। कुलदीप और बुमराह को 2-2 विकेट मिले।

भारतीय टीम शनिवार को अपनी पारी 473/8 के स्‍कोर से आगे बढ़ाया लेकिन कुल स्कोर में 4रन जोड़कर टीम 477 पर आल आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 269 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने  दूसरी पारी की शुरूआत भोजनालय से पहले की और चायकाल से पहले पूरी टीम 194 के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गई। आर अश्विन ने अपने शिकायत टेस्ट में 9 विकेट लिये।पहली पारी में 4 और दूसरी में 5 विकेट लेकर इस टेस्‍ट को यादगार बना दिया।