वल्लभ भवन में भीषण आग मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश

1 min read
Share this

भोपाल। शनिवार की सुबह राजधानी भोपाल अरेरा हिल्स  स्थित वल्लभ भवन (मंत्रालय) के तीसरी मंजिल पर भीषण लग गई जिससे वहां रखे हुए सारे दस्तावेज जलकर खाक हो गये।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस अग्निकांड के जांच के आदेश दिये हैं।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन (मंत्रालय) में तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं आस-पास के क्षेत्र में पूरा धुंआ भरा था और दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। आग लगते ही मंत्रालय भवन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी है।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई है। जोन-2 डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है, जबकि चौथी मंजिल पर लगी आग को बुझाने की कोशिश जारी है।

भोपाल के वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में आग लगने की घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, कि ‘मेरी मुझे जो जानकारी मिली है वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने सीएस को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो। मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी।

बताया जा रहा है कि ये आग तीसरी मंजिल पर रखीं पुरानी फाइलें और कचरे के ढेर के कारण लगी है। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।वल्लभ भवन प्रदेश शासन का सबसे बड़ा कार्यालय है। मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के दफ्तर यहां मौजूद हैं। वल्लभ भवन में सरकारी विभागों के कई दस्तावेज भी यहां रखे हुए हैं।