10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियां फिर निकली लड़कों से आगे

1 min read
Share this

00 10वीं-12वीं दोनों की टॉवर छात्राएं, जशपुर की सिमरन व महासमुंद की महक शीर्ष पर
रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आज मंडल कार्यालय में माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेणु पिल्लाई ने घोषित किए। बोर्ड अध्यक्ष ने परिणाम घोषित करते हुए जानकारी दी कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों के सफलता प्रतिशत बढ़ा है, साथ ही इस वर्ष भी छात्राओं की तुलना में छात्राएं आगे रही है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सरायपाली की महक अग्रवाल और 10वीं बोर्ड में जशपुर की सिरमन शब्बा टॉपर रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि 12वीं बोर्ड के प्रथम तीन स्थानों पर महक अग्रवाल के साथ बलौदाबाजार की कोपल अम्बष्ट दूसरा व बलौदाबाजार की ही प्रीति व आयुषी संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रही है। जबकि 10वीं में दूसरे नंबर पर होनिशा और तीसरे नंबर में श्रेयांश यादव रहा है।
उन्होंने बताया कि 10वीं में 75.61 और 12वीं में 80.74 प्रतिशत परिणाम रहा। 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। गत वर्ष की तुलना में 0.5 प्रतिशत अधिक है। 12वीं में प्रथम श्रेणी में 34.56 प्रतिशत तथा द्वितीय श्रेणी में 36.29 प्रतिशत तथा तृतीय श्रेणी में 4.75 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। 10वीं बोर्ड में 80.74 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को सफलता मिली। प्रथम श्रेणी में 34.7, द्वितीय श्रेणी में 42.22 और तृतीय श्रेणी में 4.45 प्रतिशत छात्र सफल हुए है। परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की अधिकृत वेबसाइड https://cgbse.nic.in, https://cg.results.nic.in एवं https:// https://results.cg.nic.in पर देखे जा सकते है।