रेलवे सुरक्षा बलों व सभी फ्रंट लाइन कर्मचारियों को दिया गया अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण

1 min read
Share this

*यात्रियों की सुरक्षित यात्रा हेतु अग्नि सुरक्षा सप्ताह *

*ट्रेनों के यात्रियों को अग्नि सुरक्षा जागरूकता के महत्व की  दी जा रही जानकारी *

बिलासपुर। यात्री सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसी संदर्भ में बिलासपुर मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों में 01 मई से 7 मई  तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया । अग्नि सुरक्षा सप्ताह सुरक्षित यात्रा वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है । इस अभियान के दौरान यात्रियों को यात्रा के दौरान अग्नि सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया गया तथा कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

इसी कड़ी में बिलासपुर मंडल द्वारा मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों तथा मण्डल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में विभागीय स्तर पर आग की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाई गई । गाड़ियों के पैंट्रीकारों व कोचों में अग्नि सुरक्षा की जांच की गई । उदघोषणा प्रणाली के माध्यम से भी प्रतिबंधित सामानों को ट्रेन में नहीं ले जाने के प्रति जागरूक किया गया।
मंडल के सभी विभागों, स्टेशनों, कार्यालयों, यात्री गाडियों, सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अग्निशमन यंत्र रखा जाता है किन्तु जरूरत पर इसका प्रयोग किस प्रकार किया जाना है इसका प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक होता है । इसी उद्देश्य से गाड़ियों व विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत रेलकर्मियों को अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने में प्रशिक्षण देकर दक्ष किया गया जिससे कि वे कार्यालयों एवं गाड़ियों में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर अग्नि दुर्घटना का बचाव प्रभावी रूप से कर सकेंगे।


इसी क्रम में मण्डल के सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्टों में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिये फायर सेफ़्टी अभियान चलाया गया, जिसमें सभी आरपीएफ थानों में तैनात अधिकारी व जवानों के साथ-साथ रेलवे के अन्य परिचालन, वाणिज्य एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों को कैरेज व वैगन विभाग के प्रशिक्षित कर्मचारियों के द्वारा स्टेशन ,गाडी अथवा रेलवे परिक्षेत्र में आगजनी की घटना होने पर तत्काल रोकथाम एवं अग्निशामक यंत्र के उपयोग के तरीकों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही आग से होने अप्रिय दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्हे यह भी बताया गया कि यदि आप आग को नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं तब पास के अग्निशमन केन्द्रों को संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नं. 112 को मुंह जुबानी याद रखने की सलाह दी गई। रेलवे प्रशासन को पूर्ण विश्वास है कि इस अभियान से यात्रियों में बेहतर सुरक्षित यात्रा के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में मदद मिलेगी।