देश के पहले हिंद केसरी पहलवान रामचंद्र का निधन

1 min read
Share this

बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)। काफी लंबे समय से बीमार चल रहे देश के पहले हिन्द केसरी पहलवान रामचंद्र का शनिवार को  95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शनिवार की शाम को उन्होंने अपने निवास पर अंतिम सांस ली,उनका अंतिम संस्कार रविवार की सुबह किया गया।

रामचंद्र पहलवान अपने बुरहानपुर जिले के नेपानगर में रहते थे । रामचंद्र ने अपनी पहलवानी के दौरान 200 तमगे जीते और सन 1958 में उन्हें देश के पहले हिंद केसरी के खिताब से नवाज़ा गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार की सुबह नेपानगर के मसक नदी स्थित घाट पर किया गया। उनके निधन पर खेल जगत में शोक की लहर है और पहलवानों तथा सभी वर्ग के लोगों ने उनके निधन पर अपनी श्रद्धांजली दी है।