कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने नेहा ब्याडवाल के घर पहुंचकर दी शुभकामनाएँ

1 min read
Share this

*सुश्री नेहा ब्याडवाल का यूपीएससी में हुआ चयन, 569 वां रैंक की हासिल*

*कड़ी मेहनत से हासिल की मुकाम, आईएएस का सपना पूरा*

रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने सुश्री नेहा ब्याडवाल को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2024 में चयनित होने पर उनके घर पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सुश्री नेहा ब्याडवाल ने यूपीएससी की परीक्षा में 569 वाँ रैंक की हासिल की है। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने शॉल और पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दी। सुश्री नेहा के पिता श्री श्रवण कुमार मीणा इनकम टैक्स कमिश्नर है। सुश्री नेहा आईजी श्री बद्रीनारायण मीणा की भतीजी है। नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, एसडीएम श्री नंदलाल चौबे ने भी पुष्प गुच्छ भेंटकर सुश्री नेहा को शुभकामनाएं दी।

सुश्री नेहा ने बताया कि प्रारम्भिक स्कूल की पढ़ाई रायपुर, कोरबा और बिलासपुर से पूरी की। नेहा ने काॅमर्स और गणित के विषय लेकर स्कूल की पढ़ाई पूरी की और कालीबाड़ी के डीबी गर्ल्स काॅलेज में बीए प्रोग्राम के तहत हिस्ट्री, इकोनाॅमी, जियोग्राफी के विषयों को लेकर पढ़ाई की। नेहा ने बताया कि काॅलेज के पढ़ाई के दौरान उन्होंने आईएएस लक्ष्य तय कर रखा था, इसलिए यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी और दिल्ली में कोचिंग से कुछ समय तक पढ़ाई कर वापस रायपुर लौट आई और घर पर ही सेल्फ स्टडी की। यूपीएससी परीक्षा के घंटो तक पढ़ाई की। वे बताती हैं कि पिता और चाचा का शुरू से बेहतर मार्गदर्शन मिला और एसपी अंकिता शर्मा ने भी पढ़ाई के दौरान काफी मदद की। इसके अलावा छोटे भाई ने भी काफी सहयोग किया। इसके पूर्व वे यूपीएससी में तीन बार चयन होने से चूक गई, लेकिन वर्ष 2023 में चौथी बार में उन्होंने सफलता हासिल कर ली। इस इस सफलता पर परिवारजनों ने भी सुश्री नेहा को बधाई दी है।