चुनाव के बाद नेताओं के दावे-प्रतिदावे, साय ने कहा छग में सभी सीट जीतेंगे

1 min read
Share this

00 कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा भाजपा 150 सीट भी देश में नहीं जीत पायेगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों के चुनाव पूरा हो जाने के बाद बड़े नेताओं के बयान सामने आए हैं। मतदान के बाद नतीजे क्या होंगे इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने-अपने दावे किए हैं। सीएम साय ने कहा है कि आने वाले समय में कांग्रेस की दुगर्ति होने वाली है। जहां तक छत्तीसगढ़ की बात है हम सभी 11 सीट जीत रहे हैं। मोदी की गारंटी व राज्य सरकार द्वारा किए गए कामकाज के आधार पर छत्तीसगढ़ के लोगों ने वोट किया है। जहां तक देश का सवाल है भाजपा इस बार 400 पार का लक्ष्य लेकर चुनाव लड़ रही है यह पूरा होगा। दूसरी तरफ दीपक बैज कह रहे हैं कि भाजपा 400 तो क्या 150 सीट भी पार नहीं कर पायेगी। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहेगा। कांग्रेस के घोषणा पत्र के आधार पर महिलाओं व किसानों के साथ युवाओं ने भी लोकसभा में कांग्रेस के लिए वोट किया है। दावे प्रतिदावे का दौर अब 4 जून तक चलते रहेगा। छत्तीसगढ़ में सभी सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब अधिकांश नेता दूसरे राज्यों में जहां चुनाव होना प्रचार के लिए रवानगी डाल चुके हैं।