ब्लॉकचेन नेटवर्क स्थापना के लिये एनआईटी व आईडीएस के मध्य हुआ एमओयू

1 min read
Share this

रायपुर। एन आई टी रायपुर और इनफार्मेशन डेटा सिस्टम (आईडीएस) ने एआईसीटीई द्वारा समर्थित भारत ब्लॉकचेन नेटवर्क में शामिल होने और इसके दिशानिर्देशों के अनुरूप भारत ब्लॉकचेन विश्वविद्यालय उद्योग क्लस्टर के हिस्से के रूप में, एन आई टी परिसर में एप्लाइड ब्लॉकचेन सेंटर की स्थापना के लिए  बुधवार 17 अप्रैल  को मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर एनआईटी रायपुर के निदेशक प्रोफेसर एन वी रमना राव ने इस एप्लाइड ब्लॉकचेन सेंटर को ब्लॉकचेन रिसर्च एंड इनोवेशन, स्टूडेंट अपस्किलिंग, व्यावसायीकरण और छत्तीसगढ़ राज्य के लाभ के लिए बौद्धिक संपदा विकास का हब-स्पॉट बनाने के अपने दृष्टिकोण को साझा किया।

श्री अरविंद वोरुगंती, ग्लोबल वाईस प्रेसिडेंट (इनफार्मेशन डेटा सिस्टम) और श्री सुनील यादवल्ली, बिज़नेस हेड (इनफार्मेशन डेटा सिस्टम), ने भारत ब्लॉकचेन नेटवर्क में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों को साथ लाने में इस साझेदारी के महत्व के बारे में बताया ।

यह एप्लाइड ब्लॉकचेन सेंटर सस्टेनेबल खनन और ऊर्जा क्षेत्र में ब्लॉकचेन पर केंद्रित है, जिसका लक्ष्य छत्तीसगढ़ के इन महत्वपूर्ण उद्योगों में नवाचार और व्यावहारिक अनुप्रयोगों को बढ़ावा देना है। प्रो. पी वाई ढेकने, रजिस्ट्रार, प्रो. पी. दीवान, डीन (अनुसंधान एवं परामर्श), प्रो. डी. सान्याल, डीन (संकाय कल्याण), डॉ. नितिन जैन, डीन (छात्र कल्याण), प्रो. एस. सान्याल, प्रो. एस. गुप्ता, प्रो. एम. प्रधान, डॉ. प्रदीप सिंह, विभागाध्यक्ष (सीएसई), डॉ. संजय कुमार, विभागाध्यक्ष (आईटी), प्रो. प्रियंका त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष (एमसीए), एनआईटी रायपुर के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर (एप्लाइड ब्लॉकचेन सेंटर) डॉ. राकेश त्रिपाठी के साथ डॉ. चन्द्रशेखर जटोथ इस दौरान उपस्थित रहे।