टी-20 विश्व कप भारतीय दस्ते की घोषणा हार्दिक की वापसी

1 min read
Share this

नई दिल्ली। वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी 1 जून से प्रारंभ होने वाले विश्व कप टी-20 के लिये भारतीय टीम की घोषणा मंगलवार को मुख्य चयनकर्ता अजीत आग्रह ने की।दस्ते की कमान रोहित शर्मा सम्हालन वहीं हार्दिक,ऋषभ और संजू की वापसी उनकी आईपीएल में धाकड़ बल्लेबाजी के चलते हुई वहीं के राहुल व श्रेयस को टीम से बाहर रखा गया है।शुभम अतिरिक्त खिलाड़ियों की सूची में है ।

इस साल 1 जून से टी-20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में होगा। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा ले रही टीमों की घोषणा के लिए अंतिम तारीख 1 मई तय कर रखी है। भारत के अलावा न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड और दक्षिण अफ्रीका भी अपने स्‍क्‍वाड की घोषणा कर चुके हैं।

टी-20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारत का स्‍क्‍वाड इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्‍तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

रिजर्व – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।