मतदान दलों के प्रशिक्षण में नशे में पंहुचे शराबी प्रधान अध्यापक को किया निलंबित

1 min read
Share this

कोंडागांव। जिला मुख्यालय में चुनाव के मद्देनजर मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान नशे में पाए जाने के कारण प्रधान अध्यापक कमलेश्वर सोरी को प्रशिक्षण अधिकारी की जांच में छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा अल्कोहल टेस्टिंग की रिपोर्ट के आधार पर निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में प्रधान अध्यापक का कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी माकड़ी निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दलों के अधिकारियों के लिए पहले चरण के प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार को किया गया था। प्रशिक्षण में माकड़ी विकासखण्ड के प्राथमिक शाला धारलीपारा तोरेंगा के प्रधान अध्यापक कमलेश्वर सोरी को मतदान अधिकारी-03 के रूप में नियोजित किया गया था। प्रथम प्रशिक्षण के दौरान मतदान प्रशिक्षण में प्रधान अध्यापक कमलेश्वर सोरी शराब के नशे में पहुंचे थे। इसकी जानकारी लगते ही नियुक्त नोडल अधिकारी ने प्रशिक्षण अधिकारी को शराब पीकर आने की जानकारी दी। प्रशिक्षण अधिकारी ने जांच में छत्तीसगढ़ पुलिस अल्कोहल टेस्टिंग में रिपोर्ट के आधार पर इसकी पुष्टि की। जिसके आधार पर निर्वाचन कार्य और मतदान दल के कार्मिक प्रशिक्षण में जानबूझकर शराब पीकर उपस्थित होना से घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता के लिए कार्रवाई करते हुए प्रधान अध्यापक कमलेश्वर सोरी को सेवा से निलंबित कर दिया गया है।