गुड फ्राइडे व 3 दिन अवकाश के कारण चुनाव प्रशिक्षण स्थगित हुआ-विजय झा

1 min read
Share this

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा तथा छत्तीसगढ़ राज्य में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष में मतदान दलों को प्रशिक्षित किए जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम को क्रिश्चियन समाज एवं कर्मचारी संगठनों के विरोध के बाद तीन दिवस अवकाश अवधि में प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रत्येक जिले में अपनी-अपनी सुविधा अनुसार स्थगित कर दिया गया है।

कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि 29 मार्च गुड फ्राइडे, 30 मार्च शनिवार एवं 31 मार्च रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाने वाला था। क्रिश्चियन समाज की ओर से अध्यक्ष राजेश जान पाल एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित किए जाने की मांग की जा रही थी। चुनाव आयोग द्वारा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। श्री झा ने चुनाव आयोग व जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है, कि चुनाव कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारियों की सुविधा,भावना एवं उपलब्धता को दृष्टिगत रखने पर ही निर्विघ्न, सानंद निर्वाचन कार्य संपन्न होंगे।