श्रेयंका पाटिल:वे घूमती गेंदों की नन्ही जादूगर है

1 min read
Share this

*संजय दुबे*

वूमन क्रिकेट प्रीमियर लीग का दूसरा मेगा शो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की शानदार जीत के साथ खत्म हो गया। पिछले साल पीछे से दूसरे नंबर पर रही इस टीम का इस साल भी सफर झटके के साथ हिचकोले खाते खाते आगे बढ़ा, जीते,हारे, जीते, दूसरे टीम के परफॉर्मेंस के चलते उम्मीद किए फिर टॉप गियर पर लीग मैच के आखरी राउंड में मुंबई इंडियन को धताते हुए हरा कर एलीमेटर राउंड में पहुंचे। यहां पर देखे तो मुंबई इंडियन की कप्तान हरमनप्रीत कौर के क्रीज पर रहते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को उम्मीद नहीं दिख रही थी। एक ऑफ ब्रेक गेंदबाज की फिरकी गेंद पर फिरकी हो गई और हरमनप्रीत झांसे में आकर आउट हो गई। महज 20रन और 7विकेट और 18गेंद के शेष रहने के बावजूद मुंबई इंडियन 6रन पीछे रह गई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की पुरुष टीम आज तक आईपीएल कप नहीं जीत सकी है लेकिन महिलाओ ने ये कमाल दिखाया जिसमे मासूम सी दिखने वाली एक ऑफ ब्रेक गेंदबाज ने अपनी हिस्सेदारी बराबर की रखी है। श्रेयंका
पाटिल, बेंगलुरु की इस लड़की ने डब्ल्यू पी एल के फाइनल में शानदार गेंदबाजी कर केवल 12रन देकर 4विकेट लिए। पूरे टूर्नामेंट में। सर्वाधिक 13विकेट लेकर श्रेयंका
सोशल मीडिया में छा गई है। खूबसूरत गेंदबाजी के अलावा श्रेयंका पाटिल खुद भी खूबसूरत है। पिछले तीन दिनों से उनकी खूबसूरती और प्रदर्शन के खूब चर्चे हो रहे है।
कर्नाटक राज्य से महिला क्रिकेट की सदस्य रही है।उनको भारत ए से खेलने का मौका मिलने के बाद पिछले साल भारतीय टीम में शामिल होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी- 20और इंग्लैंड के खिलाफ वन डे में मौका मिल चुका है।
डबल्यू में सिर्फ दस लाख रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने लिया था। श्रेयंका वेस्ट इंडीज की कैरेबियन लीग में भी खेल चुकी है।
डबल्यूपीएल में विजेता बनने के बाद और बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद श्रेयंका को अंतराष्ट्रीय मंच में बेहतर मौका मिलेगा ये तय है। ये बात भी सही है कि डबल्यूपीएल ने प्रतिभाओं को सामने लाने और विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेलने का बड़ा मंच दिया है जिसके कारण श्रेयंका पाटिल को भी अपने को निखारने का मौका मिला है