गत विजेता इलेक्ट्रिकल (ओपी) ने 21 वें डीआरएम कप पर कब्जा बनाये रखा

1 min read
Share this

*मैकेनिकल टीम उप विजेता,इंजीनियरिंग टीम तीसरे स्थानपर *

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल द्वारा स्थानीय डब्लूआरएस सेरसा क्रिकेट मैदान में आयोजित 21वीं डीएमआर कप क्रिकेट प्रतियोगिता गत वर्ष की विजेता इलेक्ट्रिकल ओपी की टीम रोमांचक फायनल में मेकेनिकल टीम को पराजित कर खिताब पर अपना कब्जा बरकरार रखा।विजेता उप विजेता तथा खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार एवं विशेष अतिथि अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती मेघा संजीव कुमार द्वारा प्रदान किये गये।

4 से 16 मार्च तक रेल कर्मचारियों के लिये आयोजित इस डीएमआर क्रिकेट प्रतियोगिता में रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले 19 विभागों की टीमें इसमें शिरकत करती है। वर्ष 2004 से लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन निरंतर हो रहा है।प्रतियोगिता लीग आधार पर आयोजित थी जिसमे सभी टीमों को 2 मैच खेलने का अवसर मिलता है।लीग मैच के बाद क्वालीफाई हुई 6 टीमों के बीच सुपर सिक्स का मुकाबला कराया गया जिसमें से 4 टीमों ने  सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल मेकेनिकल और आरपीएफ तथा इलेक्ट्रिकल ओपी और इंजीनियरिंग के मध्य खेला गया ।इलेक्ट्रिकल ओपी और गत वर्ष विजेता मेकेनिकल ने अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

सेमीफाइनल मुकाबले हारने वाली टीमों  के मध्य तीसरे स्थान के लिए मैच कराया गया जिसमें इंजीनियरिंग ने आरपीएफ को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया ।फाइनल में मेकेनिकल विभाग की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 12 ओवरों में 100 रन बनाए जिसे इलेक्ट्रिकल ओपी की टीम बेहद कड़े मुकाबले में मैच के अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत हासिल कर दूसरी बार इस प्रतियोगिता की विजेता बनी।
फाइनल के मैन ऑफ द मैच इलेक्ट्रिकल ओपी के शुभम रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 38 रन बनाए ।

व्यक्तिगत पुरुस्कार में निम्नलिखित विभाग के खिलाड़ियों ने बाजी मारी
1. बेस्ट कैच कमलकांत साहू, एलक्ट्रिकल ओपी
2. बेस्ट फिल्डर पीयूष मिश्रा, एलक्ट्रिकल ओपी
3. बेस्ट विकेट कीपर सी के साहू, आरपीएफ
4. बेस्ट एकिनोमिकल बॉलर, योगेश निषाद, मेकेनिकल
5. बेस्ट बॉलर,राकेश कुमार,इलेक्ट्रिकल ओपी
6. बेस्ट वेटरन प्लेयर , मोहम्मद तसनीम, कमर्शियल
7. बेस्ट बैट्समैन, जावेद अख्तर, मेकेनिकल
8. मोस्ट सिक्सेस, भुजंग राव, इलेक्टिकल (ओपी)
9. बेस्ट ऑलराउंडर ,परवेज अली, आरपीएफ
10. बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर,राकेश राव ,आरपीएफ
11. मैन ऑफ द सीरीज, रोहित चौहान,इलेक्ट्रिकल ओपी

बेस्ट जर्सी ,कमर्शियल एवं बेस्ट डिसिप्लिन टीम मेडिकल रही।

डी आर एम संजीव कुमार ने जितेन्द्र वेगड़ को क्रिकेट में उनके बेहतरीन योगदान को देखते हुए उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया। इसके अलावा पहली बार रायपुर से मोटरसिकल से विश्व की सबसे ऊंची सड़क उमलिंगला 19300 फिट रायपुर से जाने वाले  रेल कर्मी गगनदीप सिंह को तथा देश की पहली महिला रेल कर्मी तथा नागालैंड रणजी टीम में फिटनेस कोच की भूमिका निभाने वाली शायला आलम को भी सम्मानित किया गया।
विजेता प्रथम टीम , इलेक्ट्रिकल ओपी उपविजेता द्वितीय टीम, मेकेनिकल तीसरा स्थान , इंजीनियरिंग टीम को मुख्य व विशेष अतिथियों के द्वारा पुरूस्कार प्रदान किये गये।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक  ने कर्मचारियों एवं उनके अधिकारियों की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की सराहना की तथा इस प्रकार के आयोजन कर्मचारियों हेतु वर्ष भर चलते रहे इसके लिए स्पोर्ट्स कैलेंडर का निर्माण करने बोला।
मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी अनुराग तिवारी तथा मंडल खेल अधिकारी शिवाशीष कुमार के साथ सभी खिलाड़ियों को बधाई दी ।
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) श्री आर के साहू सहित सभी शाखा अधिकारी एवं यूनियन पदाधिकारी रेल कर्मचारी, खिलाड़ी उपस्थित थे ।