अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति देने के संबंध में नहीं दिए गए कोई निर्देश

1 min read
Share this

रायपुर। मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का मामला पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने उठाया, जिसके जवाब में आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि कार्यरत अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति देने के संबंध में कोई निर्देश नहीं दिये गये हैं।
अतारांकित प्रश्नकाल के दौरान अजय चन्द्राकर ने आदिम जाति विकास मंत्री से जानना चाहा कि 31 जनवरी, 2023 की स्थिति में 14580 व्याख्याता / शिक्षक / सहायक शिक्षक पदों की भर्ती में किन-किन संवर्गो के कितने-कितने पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है व किन-किन संवर्गो की भर्ती प्रक्रिया अपूर्ण है? जवाब में मंत्री टेकाम ने सदन को बताया कि व्याख्याता के 3177, शिक्षक के 5897 तथा सहायक शिक्षक के 5506 सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। शिक्षक पद के लिये 9348 एवं सहायक शिक्षक पद के लिये 14024 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया गया है। कार्यरत अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति देने के संबंध में कोई निर्देश नहीं दिये गये हैं।