September 20, 2024

केन्द्रीय मंत्री इस्पात एवं भारी उद्योग एच डी कुमारस्वामी   सेल चेयरमेन अमरेन्दु प्रकाश का भिलाई प्रवास

1 min read
Share this

भिलाई। केन्द्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री, भारत सरकार श्री एच डी कुमारस्वामी भिलाई इस्पात संयंत्र दौरे के लिए 16 सितम्बर को देर शाम भिलाई पहुंचे।
भिलाई निवास पहुंचने पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा संयंत्र के कार्यपालक निदेशकों ने उनका परम्परागत रुप से पुष्पहार करके स्वागत किया। स्कूली बालिकाओं ने परम्परागत रुप में तिलक करके और छत्तीसगढ़ी नृत्य के साथ उनका स्वागत किया।
केन्द्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री, श्री एच डी कुमारस्वामी के आगमन के बाद सेल के अध्यक्ष श्री अमरेन्दु प्रकाश भी भिलाई पहुंचे। सेल अध्यक्ष का भिलाई निवास पहुँचने पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशकों ने स्वागत किया|
केन्द्रीय मंत्री श्री एच डी कुमारस्वामी के भिलाई निवास पहुँचने पर संभागायुक्त (दुर्ग) श्री सत्यनारायण राठौर, जिलाधीश (दुर्ग) सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, डी आई जी (दुर्ग) श्री रामगोपाल गर्ग, एस पी (दुर्ग) श्री जीतेन्द्र शुक्ला सहित राज्य शासन के अन्य अधिकारीगणों ने स्वागत किया और सौजन्य भेट की।
इस अवसर पर सांसद (दुर्ग) श्री विजय बघेल रात्रिभोज में शामिल हुए।इसके पूर्व उन्होंने केंद्रीय मंत्री से सौजन्य भेट की और चर्चा की।इसी कड़ी में विधायक दुर्ग श्री गजेन्द्र यादव ने भी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की। एन्सलरी एसोशिएशन, कांट्रेक्टर एसोशिएशन, कर्नाटक रहवासियों का एक समूह सेल, भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त अधिकारियों के एक तीन सदस्यीय दल श्री बी एन अग्रवाल, श्री अनंत तिवारी और श्री देवदास जी के समूह ने भी मुलाकात की।
स्वागत के दौरान संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधक) श्री ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइन्स) श्री बी के गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) श्री एम रविन्द्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (रावघाट) श्री अरुण कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री एच डी कुमारस्वामी और सेल अध्यक्ष श्री अमरेन्दु प्रकाश के साथ 17 सितम्बर को भिलाई इस्पात संयंत्र के कुछ मुख्य उत्पादन इकाइयों में उत्पादन प्रक्रिया को देखेंगे और साथ ही इन इकाइयों में आयोजित विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। संयंत्र भ्रमण के पश्चात इस्पात भवन में अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे और मध्यान्ह दिल्ली प्रवास हेतु भिलाई निवास से रायपुर एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगे।