September 19, 2024

तबाही से बच गई धरती !

1 min read
Share this

नई दिल्ली। धरती के ऊपर कई दिनों से बना हुआ एक बड़ा खतरा आखिरकार टल गया है। हाल ही में नासा ने चेतावनी दी थी कि 110 फीट का विशाल एस्टेरॉयड आरएन 16 सितंबर को धरती से टकरा सकता है। राहत की बात है कि ऐसा नहीं हुआ। एस्टेरॉयड धरती से 16 लाख किलोमीटर के पास से होकर गुजर गया। 104,761 किलोमीटर की रफ्तार से गति कर रहा ये एस्टेरॉयड अगर धरती से टकराता तो तबाही मच सकती थी। इसके प्रभाव से वायुमंडल में शॉकवेव पैदा हो सकती थी। हालांकि, क्षुद्रग्रह सुरक्षित रूप से गुजर गया, जिससे धरती को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
एस्टेरॉयड आरएन 16 उस अपोलो एस्टेरॉयड समूह का हिस्सा है, जिसे धरती के लिए खतरा माना जाता है। 110 फीट का ये ग्रह हमारे ग्रह से टकराता तो धरती की सतह से 29 किलोमीटर ऊपर ही फट जाता, जिसके परिणामस्वरूप विशाल मात्रा में ऊर्जा रिलीज होती। इस ऊर्जा की मात्रा 16 मेगाटन टीएनटी के बराबर होती। यह एक भीषण शॉकवेव पैदा करता, जिसका धरती पर मौजूद जीवन पर असर पड़ता। हालांकि, इस विस्फोट के चलते पृथ्वी की सतह पर सीधा असर नहीं होता।