आयुषी ने बिना ट्यूशन किए 12वीं में हासिल की तीसरा स्थान, बनना चाहती हैं सीए

1 min read
Share this

जशपुर। कक्षा 12वीं के परिणाम में शहर के शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा आयुषी गुप्ता ने बलौदा बाजार की छात्र प्रीति के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आयुषी ने बिना ट्यूशन किए यह स्थान हासिल किया और अब वह सीए बनना चाहती है। आयुषी के पिता मुकेश पुरानी टोली में एक चौपाटी का संचालन करते हैं और माता सुषमा गुप्ता घरेलू महिला है।
आयुषी ने बताया कि वह नियमित रूप से कम से कम 6 घंटा पढ़ाई किया करती थी, इसके साथ ही वह लाइब्रेरी में भी पढ़ाई किया करती थी। परीक्षा के दौरान पूरी तरह दबाव से मुक्त रही और उसके माता-पिता ने भी दबाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करने में पूरी तरह से सहयोग दिया। आयुषी की मां सुषमा गुप्ता ने बताया कि आयुषी ने बिना ट्यूशन के ही यह मुकाम हासिल किया है।