5 वर्षों तक गजराज बांध में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही होगा – विधायक साहू

1 min read
Share this

00 ग्रीन आर्मी के गजराजबांध बचाने के मुहीम में शामिल हुए
रायपुर। गजराज बांध बचाने के उद्देश्य से ग्रीन आर्मी पीपल व बरगद का गायत्री मंत्रोच्चार एवं हवन पूजन के साथ जल अर्पण का कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोती लाल साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे। ग्रीन आर्मी संस्था प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने 150 से भी अधिक लोगो की बीच गजराजबांध को बचानें हेतू संस्था द्वारा किये गये प्रयास को सार्वजनिक रूप से अवगत कराते हुए विधायक साहू को ज्ञापन सौंपा। जिस पर साहू ने कहा कि आगामी 5 वर्षों तक गजराज बांध में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही होगा। गजराज बांध जो गजराज की तरह विशाल है जो कि आज अपने अस्तित्व की लडाई लड़ रहा है, कभी इस बांध से आस-पास के अनेक गांव में पानी का पूर्ति हुआ करता था। राहगीर तालाब की पेड़ पार पर विश्राम किया करते थे, आज स्वयं पानी की बूंद के लिये तरस रहा, गंदगी पसरा पड़ा है। जिसे बचाने के लिये अनेक प्रयास ग्रीन आर्मी द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर गजराज बांध संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को गजराजबांध संरक्षण समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर ग्रीन आर्मी के पूर्व अध्यक्ष श्री एनआर नायडू, स्थानीय पार्षद उषा चन्द्राहास निर्मलकर, ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धुरंधर, संस्था अध्यक्ष गुरदीप टूटेजा, पूर्व अध्यक्ष मोहन वल्यार्नी, सीए किशोर बरडीया, हरदीप कौर पूर्वा, रवि ठाकूर, मोनिका बागरेचा, भारती श्रीवास्तव, छोटे लाल साहू, श्रीकांत चन्द्राकर, डॉ पुरूषोत्तम चन्द्राकर, जिला साहू समाज अध्यक्ष केशव साहू, डॉ हितेश दिवान, मि टारगेट, आशीष शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।