सोसायटी फॉर टेक्नोलॉजी एडवांस्ड मटेरियल ऑफ इंडिया का पुरस्कार व सम्मान समारोह

1 min read
Share this

00 राष्ट्रीय संगोष्ठी एनईपी भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का आयोजन
रायपुर। विगत दिन रायपुर में एक दिवसीय नेशनल शिपोसियम ऑन एनीपी 2020 एव राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर श्री रामपाल टंडन संस्थापक अध्यक्ष स्टेमी मुख्य अतिथि थे। विशेष अतिथि डॉक्टर शैलेन्द्र पटेल रजिस्ट्रार पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रहे। इस अवसर पर डॉक्टर के जी रेवतकर महासचिव सेमी नागपुर भी उपस्थित रहे। विषय विशेषज्ञ वक्ता डॉक्टर श्री चंद्रहास हांडा, सौरभ शर्मा डिप्टी रजिस्ट्रार कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर थे। कार्यक्रम के प्रणेता डॉक्टर आर. के. मिश्रा प्रिंसिपल भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर रहे। छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अमित चक्रवर्ती, इंडस्ट्री क्षेत्र से दिलीप मोहंती अध्यक्ष एचआरएम निक्को रायपुर, पत्रकारिता के क्षेत्र से प्रह्लाद दमाहे एवं श्री संदीप तिवारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत देवी सरस्वती जी की प्रतिमा में माल्यार्पण एवम सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ। सभी अतिथिगणो का बैच लगाकर, गुलाब फूल भेंट कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर सम्मान समारोह का संचालन कर रहे डॉक्टर देवाशीष भौमिक अध्यक्ष स्टेमी पूरे आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। स्वागत भाषण डॉ. रत्नेश तिवारी अध्यक्ष स्टेमी छत्तीसगढ़ चैप्टर ने किया। श्री रमन मदने, डॉ. डी. बी. नायक एम. के. उमाते कॉलेज नागपुर विशेष रूप से उपस्थित थे। हमारा उद्देश्य विशेष तौर पर वैश्विक रूप से विकसित भारत 2047 तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उपयोग कर हमारी पुरानी ज्ञान परंपरा को विश्व पटल तक पहुंचने का था। साथ ही स्टेमी रायपुर चैप्टर में लगतार होने वाले विविध विज्ञान सम्मलेन, कार्यशाला, संगोष्ठी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च के आदान – प्रदान को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में डॉक्टर देवाशीष भौमिक एव डॉ रत्नेश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया । आभार प्रदर्शन डा. मोहन गिराया प्राचार्य इंजीनियरिंग काले चंद्रपुर महाराष्ट्र ने किया।