ईवीएम और मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही बस में अचानक लगी आग

1 min read
Share this

* बस जलकर खाक,कर्मचारियों ने कूदकर बचाई जान*

बैतूल(मध्यप्रदेश)। बैतूल लोकसभा क्षेत्र के लिए 7 मई को हुए मतदान के बाद ईवीएम और मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही बस में अचानक आग लग गई। इसमें ईवीएम, वीवीपेट मशीन और सामग्री आदि को नुकसान पहुंचा है।  बस में सवार मतदान कर्मियो ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में बस जलकर खाक हो गई ।

कलक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिले के छह मतदान केंद्रों से मतदान सामग्री और कर्मचरियो को लेकर यह बस बैतूल आ रही थी।जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांवों के बीच यह हादसा हुआ।

कलेक्टर ने बताया कि हादसे में सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि बस में कल 6 मतदान केदो की ईवीएम मशीन वीवी पेट मशीन वह अन्य सामग्री रखी हुई थी जिसमें से दो मतदान केंद्र की सामग्री पूरी तरह सुरक्षित है और चार मतदान केंद्रों की सामग्री में नुकसान हुआ है। कलेक्टर ने कहा कि घटना की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी और वहां से जैसे निर्देश मिलेंगे उसका पालन किया जाएगा।

कलेक्टर ने बताया कि वे और पुलिस अधीक्षक बैतूल घटनास्थल पर तत्काल ही पहुंच गए थे। आग लगने की घटना रात्रि करीब 11:00 बजे की है।बैतूल, मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया गया। फायर फाइटर वाहनों के आने के इंतजार में आग भड़क गई तदुपरांत फायर फाइटर वाहनों से आग को बुझाया गया। ड्राइवर ने जलती बस से कूद कर जान बचाई।

कर्मचरियो और ईवीएम को लाने दूसरी बस पहुंची।

मतदान दल के कर्मचारी को दूसरी बस से रवाना करने और बची हुई सामग्री को सुरक्षित रूप से बैतूल लाने के इंतजाम के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक रात्रि 1:00 बजे वापस लौटे।