‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत 58 महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

1 min read
Share this

भिलाई ।‘मिशन लक्ष्मी’ के अंतर्गत 1 मई  को भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में, महिलाओं से सम्बन्धित पूर्ण शैक्षिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और निःशुल्क परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया था। यह आयोजन सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र तथा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिसमें कुल 58 ठेका महिला श्रमिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उपस्थित महिला श्रमिकों के एनीमिया व कैसर से संबंधित शंकाओं का समाधान कर, उन्हें आहार विशेषज्ञों द्वारा संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस शिविर में स्तन कैंसर व प्रजनन अगों के कैंसर के लक्षण, परीक्षण, सजगता और खान-पान सहित संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र के पं. जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में, 08 अप्रैल 2024 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ‘मिशन लक्ष्मी’ का शुभारंभ किया गया था।
इस अवसर पर डॉ शायला जेकब, डॉ निशा ठाकुर, डॉ शुभस्मिता, डॉ प्रिया साहू, डॉ दीपक, डॉ. निशि मिंज, डॉ सरस्वती, श्रीमती लता मिश्रा, नर्सिंग स्टाफ से सुश्री प्रभा, टेक्नीशियन श्री असरफ सहित भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय की पूरी टीम उपस्थित थी।
08 अप्रैल 2024 को ‘मिशन लक्ष्मी’ का शुभारम्भ, मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार द्वारा प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण कर किया गया था। ‘मिशन लक्ष्मी’ योजना, जेएलएन अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र तथा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में, महिलाओं के व्यापक स्वास्थ्य से सम्बन्धित योजना है। जिसके पायलट प्रोजेक्ट में 50 महिला ठेका श्रमिकों को सम्मिलित किया गया था। इस मिशन में 12 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को शामिल किया गया है। साथ ही 21 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में कैंसर की जाँच हेतु पैप स्मीयर टेस्ट किया जाता है।


यह आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रविन्द्रनाथ के मार्गदर्शन में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ प्रमोद बिनायके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ विनीता द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ के ठाकुर, एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ मनीषा कांगों, महाप्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) श्री शाहिद अहमद, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री सुशील कुमार कामड़े की सहायता से आयोजित की गई थी।
भिलाई इस्पात संयंत्र, महिला कर्मचारियों के कल्याणार्थ समय-समय पर विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी देखभाल कार्यक्रमों एवं जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन करता है। ‘मिशन लक्ष्मी’ ऐसे ही पहलों में से एक है। महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है, जिससे घर, परिवार एवं कामकाज में व्यवस्तता के कारण वह स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। ‘मिशन लक्ष्मी’ महिलाओं के व्यापक स्वास्थ्य की देखभाल पर केन्द्रित है। इस योजना के प्रथम चरण में संयंत्र के ठेका श्रमिक महिलाओं को शामिल किया गया है। ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, आयरन, फोलिक एसिड व एलबेंडाजॉल टेबलेट का वितरण तथा रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा आदि की जाँच शामिल है।
इस आयोजन में प्रेसेंटेशन के माध्यम से डॉ निशा ठाकुर द्वारा ‘मिशन लक्ष्मी’ से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में श्री एल के त्रिपाठी का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभस्मिता द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती लता मिश्रा द्वारा दिया गया।