शासन से प्राप्त निर्देशानुसार अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का करें निराकरण – कलेक्टर

1 min read
Share this

जगदलपुर। कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि सभी विभाग शासन से प्राप्त निर्देशानुसार अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करेंगे। साथ ही अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में भी समीक्षा की जाएगी इस हेतु आवश्यक तैयारी व कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा विभाग के अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों के पेंशन तथा सभी स्वत्वों का भुगतान समय पर करवाने की कार्रवाही करेंगे।
कलेक्टर ने बैठक में जन चौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल, समय-सीमा के प्रकरण और विभागीय कार्यों की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की। विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों व शासन से मिले निर्देश पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसमें सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के क्षेत्र में स्थित उचित मूल्य की दुकानों में राशन भंडारण की जांच करवाने के निर्देश दिए, जांच में खाद्य विभाग और संबद्ध विभागों के अधिकारी आवश्यक सहयोग करने भी कहा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।