मतदान प्रतिशत बढ़ाने रेसीडेंशियल वेलफेयर अथारिटी आये सामने

1 min read
Share this

*कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सराहना करते हुए शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की*

रायपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कॉलोनाइजर एवं सोसाइटी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उद्देश्य था शहरी मतदान प्रतिशत को शत्-प्रतिशत करना। शहर के कई कॉलोनाइजर एवं सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह से बैठक में चर्चा किया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम होता है। हम सब मिलकर यह प्रयास करें कि अधिक से अधिक मतदाता इन कालोनियों-सोसायटियों से मतदान करें। इस चुनाव का थीम ‘‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व‘‘। हमें इस चुनाव को एक पर्व के रूप में मनाते हुए शत-प्रतिशत मतदान करना है। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि सभी प्रबुद्धजनों से उम्मीद है कि, आप और आपके परिवार का पूरा सदस्य मतदान तो करें ही, साथ में अपने कॉलोनी या सोसाइटी के हर सदस्यों को भी मतदान करने की अपील करेंगे। आप में से हर व्यक्ति अपने-अपने कॉलोनी में प्रत्येक परिवार से अपील कीजिए ताकि लोग घरों से निकलें और मतदान करें। बैठक में आए प्रतिनिधियों ने कहा कि वे अपने कालोनी में रहवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे और यह प्रयास करगें कि शत-प्रतिशत मतदान हो। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप सहित अनेक कॉलोनाइजर एवं कॉलोनी वेलफेयर प्रतिनिधि उपस्थित थे।