शराब घोटाले मामले मे अल सुबह गिरफ्तार किये गये टूटेजा

1 min read
Share this

रायपुर। शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज होते ही रविवार की अल सुबह ईडी दस्ते ने अनिल टूटना के निवास पर धमक दी और अनिल टूटेजा और उसके बेटे यश टूटेजा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई  बाद यश को छोड़ दिया गया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित शराब घोटाले के केस में आखिरकार पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार सुबह करीब 4 बजे उनकी गिरफ्तारी की गई है। कथित घोटाले की सालभर पहले दर्ज की गई ईसीआईआर को सुप्रीम कोर्ट से खारिज किए जाने के बाद ईडी ने राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की एफआईआर को आधार बनाकर नई ईसीआईआर दर्ज की थी। इसी रिपोर्ट के बाद अनिल टुटेजा की पहली गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तारी से 12 घंटे पहले अनिल टुटेजा को ईडी ने तब हिरासत में लिया था, जब अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा ईओडब्ल्यू से बयान देकर निकल रहे थे। उनके ईओडब्ल्यू दफ्तर में रहने के दौरान ही ईडी की टीम दफ्तर के बाहर समंस लेकर पहुंच गई थी। समंस देकर फौरन टीम उन्हें अपने साथ ले गई। पूछताछ के बाद बेटे यश टुटेजा को छोड़ दिया गया।