पीएसपीएल प्रो सॉफ्ट बॉल प्रीमियर लीग 3 से

1 min read
Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ कुलश्रेष्ट महासभा द्वारा स्वर्गीय सरोज बाला कुलश्रेष्ठ की स्मृति में पीएसपीएल प्रो सॉफ्ट बॉल प्रीमियर लीग का आयोजन 3 अप्रैल से डब्ल्यूआरएस स्पोट्स एरीना ग्राउंट में किया गया है जो एक महीने तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में 18 टीमें भाग ले रही है।
कुलश्रेष्ठ समाज के संरक्षक संजय श्रीवास्तव, धवल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि प्रतियोगिता का यह तीसरा वर्ष है इससे पहले प्रथम वर्ष 9, द्वितीय वर्ष में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था इस बार 18 टीमें हिस्सा ले रही है जिन्हें अलग-अलग कैटेगिरी में बांटा गया है। लीग मैच 14-14 ओवरों का होगा वहीं नॉकआउट मैच 15-15 ओवर का खेला जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपये व ट्राफी स्व. लक्ष्मण सिंह हरिनखेरे की स्मृति में, द्वितीय पुरस्कार 2.50 लाख रुपये व ट्राफी स्व. अभय कुलश्रेष्ठ की स्मृति व तृतीय पुरस्कार 1 लाख रुपये व ट्राफी स्व. जीपी शिवहरे की स्मृति में प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 21 हजार रुपये मैन ऑफ द मैच के रुप में दिया जाएगा। प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा व लाइव स्कोरिंग मोबइल ऐप क्रिकहीरोज के माध्यम से होगा।