सरगुजा जिला पंचायत सभाकक्ष के एसी में शार्ट सर्किट से लगी आग, पूरा कमरा हुआ काला

1 min read
Share this

अंबिकापुर। सरगुजा जिला पंचायत सभाकक्ष में आग लग जाने से सभाकक्ष की दीवारें, कुर्सियां, टेबल सब काले हो चुके हैं। फाल सीलिंग को भी नुकसान हुआ है इसके साथ ही एक एसी भी जला गया है। इसी एसी में शार्ट सर्किट की संभावना जताया जा रहा है।
प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह भी सफाई कर्मचारी ने साफ-सफाई के लिए जब कमरा खोला तो वहां का नजारा बदला हुआ था। पूरे कमरे में धुआं भरा हुआ था। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। अधिकारियों ने घटनास्थल का अवलोकन किया। बताया जा रहा है कि कमरे में लगे एसी में से एक एसी जल गया था। उसके जले हिस्से नीचे गिरे थे। नजदीक की एक टेबल का हिस्सा भी आधा जला हुआ था। चकाचक कमरे की दीवारें काली हो गई थी। कुर्सी-टेबल की हालत भी खराब हो गई थी। घटना में सभाकक्ष में लगा एसी, मॉनिटर, प्रोजेक्टर, कुर्सी-टेबल धुएं की वजह से पूरी तरह काला हो गया था। बुधवार को इसी सभाकक्ष में चुनाव प्रशिक्षण था। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद एक एसी को सम्भवत: बंद नहीं किया गया था। इसी कारण शार्ट सर्किट का अंदेशा जताया जा रहा है।