शराबी शिक्षक को छात्रों द्वारा खदेडऩे के विडियों पर कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

1 min read
Share this

00 वायरल विडियो को देखकर लोग स्कूली बच्चों की कर रहे हैं सराहना
जगदलपुर। बस्तर विकासखंड के प्राथमिक शाला पल्लीभाटा में शराब के नशे में प्रतिदिन स्कूल पहुंचने वाले शिक्षक को चप्पल लेकर दौड़ाते स्कूली बच्चों का विडियो वायरल होने के बाद बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उनके निर्देश पर बीईओ ने इसकी जांच शुरू कर दी है। विदित हो कि बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बस्तर बीईओ को मामले में जांच कर रिपोर्ट मांगी है। कलेक्टर का कहना है कि जांच रिपोर्ट के बाद शराबी शिक्षक के दोषी पाए जाने पर तत्काल निलंबन होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला पल्लीभाटा के एक शराबी शिक्षक से परेशान बच्चों ने उसे सबक सिखाने की योजना बनाई और जैसे ही शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा, बच्चों ने उस पर चप्पल और जूतों की बौछार कर दी। ऐसे में शिक्षक मौके से भागना पड़ा, जिसका विडियो बनाकर सोसल मीडिया में इसे वायरल कर दिया। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक रोजाना शराब के नशे में स्कूल आया करता है और घटना के वक्त भी वह नशे की हालत में स्कूल पहुंचा था।
उल्लेखनिय है कि छत्तीसगढ़ में लगभग प्रतिदिन किसी न किसी स्कूल से शराबी शिक्षकों के ड्यूटी पर पहुंचने की खबर आती ही रहती है। ऐसे शिक्षकों का विडियो वायरल भी होता है और कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब बच्चों ने ऐसे शिक्षक से परेशान होकर उसके ऊपर जुते-चप्पल की बारिश कर दी हो। अमूमन ग्रामीण इलाके के स्कूलों के बच्चे सीधे-सादे होते हैं। वे इतनी हिम्मत भी नहीं कर पाते कि शराबी शिक्षक के बारे में अपने पालकों को शिकायत कर सकें। माना जा रहा है कि इस शराबी शिक्षक को सबक सिखाने की नीयत से स्कूल के अन्य शिक्षकों या फिर किसी जागरूक शख्स ने इन्हें प्रोत्साहित किया हो। स्कूली बच्चों द्वारा किये गए इस कार्य का विडियो काफी वायरल हुआ है। वायरल विडियो को देखकर लोग इन स्कूली बच्चों की सराहना कर रहे हैं।