रायपुर, कांकेर और बिलासपुर में मिले कोरोना मरीज

1 min read
Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर व कांकेर में 1-1 कोरोना के मरीज मिले है, तीनों मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एम्स भेजे जाएंगे। इससे पता चलेगा कि ये नए कोरोना वेरिएंट जेएन-1 के हैं या नहीं। नये मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है और लोगों से भीड़ वाले इलाकों में मास्क और दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। फिलहाल तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सर्दी, खांसी के साथ वायरल फीवर व जिन्हें सांस लेने में तकलीफ है, उनकी जांच कराई जाएगी। इससे पॉजीटिव केस की संख्या बढऩे की आशंका है। शासन ने सभी जिलों के कलेक्टर को पहले ही अलर्ट रहने को कहा है। आंबेडकर अस्पताल समेत बड़े अस्पतालों को तैयारी रखने को भी कहा गया है। फिलहाल आंबेडकर अस्पताल के आईसीयू में 16 बेड और पांच वेंटीलेटर रिजर्व रखा गया है।