सुरक्षा ऐसे भी थी उस दौर में

1 min read
Share this
  • यह फोटो 1903 में भारत का दौरा करने वाले एक अमेरिकी फोटोग्राफर “जेम्स रिटीकल” की है उसके साथ दिल्ली दरबार के दो गार्ड खड़े है।ये दोनों गार्ड जुड़वा भाई थे व कश्मीर के रहने वाले थे। इनमें से बड़ा 7’9” लंबा (2.36 मीटर) था जबकि “छोटा” केवल 7’4” लंबा (2.23 मीटर) था। ये दोनों भाई उस समय कश्मीर के महाराजा की सेवा में कुलीन राइफलमैन थे।
  • एस.के.रूप