तीन दिवसीय कला पर्व 10 मार्च से होंगे कला के विविध आयोजन

1 min read
Share this

रायपुर। छत्तीसगढ कला संस्कृति परिषद संस्कृति विभाग कला अकादमी द्वारा तीन दिवसीय कला पर्व का आयोजन 10 से 12 मार्च तक कला वीथिका मुक्ताकाशीमंच  महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय कला पर्व में शास्त्रीय संगीत, कला प्रदर्शनी, नाट्यप्रर्दशन तथा कलाचर्या का आयोजन होगा।

कला पर्व की शुरूआत 10 मार्च को शाम 6 बजे कला वीथिका में युवा कलाकारों की चित्रकला, मूर्तीकला ग्राफिक के साथ होगी। शाम को 6.30 बजे से मुक्ताकाशीमंच पर प्रारंभ के तहत युवा नाट्य निर्देशक के तीन अलग-अलग युवा निर्देशकों की नाट्यप्रर्दशन होगा।

11 मार्च की शाम को 4 बजे से चित्रकार अखिलेश से कला मर्मज्ञ निधीश त्यागी की बातचीत होगी। 11 मार्च को ही मुक्ताकाशीमंच में शाम को 6 बजे से स्वर संध्या शास्त्री संगीत की प्रस्तुति होगी।12 मार्च को चित्रकार अखिलेश से डा विकास चंद्रा व कला विद्यार्थियों के साथ 4 से 6 बजे तक चर्चा होगी।