हास्य अदाकार सतीश कौशिक नही रहे
1 min read
Share this
नई दिल्ली। हास्य अभिनेता और फिल्म निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक का बुधवार की रात में दिल का दौरा पड़ने से गुरुग्राम निधन में । दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया गया।पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक ही बताया गया है।हालांकि परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
जो पीएम रिपोर्ट आई है उसके अनुसार अभिनेता कौशिक के शरीर पर किसी तरह की चोट के कोई निशान नहीं है। उनके शरीर में अल्कोहल भी नहीं पाया गया है। जो कारण सामने आया है, वह है उनकी धड़कनें रुकना बताया गया।
हरियाणा पुलिस ने बताया कि सतीश कौशिक के साथ उनकी मौत के वक्त जो लोग मौजूद थे, उनमें से किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी। उन्हें अस्पताल प्रबंधन द्वारा फोन किया गया था। जब उनकी तबीयत बिगड़ी उस वक्त वह दिल्ली में मौजूद थे। जैसे ही उनकी हालत बिगड़ने लगी, उन्हें तुरंत गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया।लेकिन फोर्टिस पहुंचने से पहले ही उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कौशिक फार्महाउस में कब तक थे। फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले में जांच कर रही है।