September 21, 2024

कांग्रेस विधायकगण एवं जांच कमेटी ने छरछेद मृतको के परिजनों से मुलाकात की

1 min read
Share this

कसडोल। कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम छरछेद में गत दिवस अंधविश्वास के चलते जादू टोना के शक में निषाद परिवार के चार सदस्यों की जघन्य हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है वही इस घटना पर कांग्रेस पार्टी की ओर से एक जाँच कमेटी गठित की गई वही शुक्रवार को कांग्रेस के विधायकगण एवं जांच कमेटी ग्रान छरछेद घटना स्थल पहुँचे जहां उन्होंने मृतको के परिजनों से मिले और पूरी घटना की जानकारी ली इस दौरान मृतकों के प्रति गहरा संवेदनाएं प्रकट कर शोक व्यक्त किया और इस कठिन समय में परिवार जनों को सांत्वना दी।

पीडित परिवार से मिलने गये कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मृतकों के परिवार को शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता प्रदान कराने एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया प्रशासन से इस अमानवीय कृत्य के लिए दोषियो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। परिजनों से मुलाकात के दौरान , कुंवर सिंह निषाद विधायक गुण्डरदेही,कसडोल विधायक संदीप साहू ,श्रीमती कविता प्राण लहरे विधायक बिलाईगढ़, श्रीमती शेषराज हरबंश विधायक-पांगगढ़, एम.आर. निषाद प्रदेश अध्यक्ष मछुआ विभाग, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु, वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी, हितेन्द्र ठाकुर, जिला अध्यक्ष-बलौदाबाजार, श्रीमती गायत्री कैवर्त्य, दिनेश यदु , रोहित साहू, गोपी साहू ,दयाराम वर्मा, श्रीमती नीलू चंदन साहू, योगेश बंजारे सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेस के लोग उपस्थित रहें।