September 21, 2024

राइस मिलर्स मिले सीएम से,बतायी चावल उद्योग से संबंधित समस्याएं

1 min read
Share this

रायपुर। आज मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय से प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के साथ मुलाकात करते हुए चावल उद्योग से संबंधित विषय पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कोअवगत कराया कि मिलर्स का कस्टम मिलिंग चार्जेस सहित अनेक मद का हजारों करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है जिससे मिलर्स की स्थिति बहुत खऱाब है। साथ ही कस्टम मिलिंग नीति में भी आमूल चूल सुधार की आवश्यकता है जिससे सरकार किसान व मिलर्स को नुक़सान ना हो।
मुख्यमंत्री ने मिलर्स की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा समाधान के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर महासचिव द्वय विजय तायल, प्रमोद जैन, अमर सुलतानिया, संजय गर्ग, विनोद अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अमित अग्रवाल विवेक छपरिया, टीनू अग्रवाल, अविचल अग्रवाल, दिनेश केडिया, दिनेश अग्रवाल, अतीश अग्रवाल, विनय भूतड़ा सहित प्रदेश भर के राइस मिलर्स प्रतिनिधि उपस्थित थे । मुख्यमंत्री के सचिव बसवा राजू ने भी मिलर्स समस्याओं को गंभीरता से सुनकर तत्काल मार्कफेड में बात कर मिलर्स समस्याओं के समाधान की पहल की। इसके एक दिन पूर्व खाद्य सचिव ऋचा शर्मा से भी मिलकर समस्या का समाधान का अनुरोध किया गया,उन्होने भी सकारात्मक पहल की बात कही।