September 20, 2024

एतकल हत्याकांड में मारे गये प्रधान आरक्षक के दोनो बच्चों की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी – केदार कश्यप

1 min read
Share this

सुकमा। ग्राम एतकल में 15 सितंबर को जादू-टोना के शक में प्रधान आरक्षक समेत उनके पूरे परिवार की हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। इस हत्याकांड़ में उनके 2 बच्चों ने किसी तरह से अपनी जान बचा ली। साय सरकार में कैबिनेट मंत्री और नारायणपुर विधानसभा से विधायक केदार कश्यप ने कहा है कि अब इन दोनों बच्चों की पूरी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ सरकार उठाएगी। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि एतकल गांव की यह घटना बेदह निंदनीय है। समाज कभी भी ऐसे तत्वों को माफ नहीं करेगा, पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सरकार में ऐसे अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा, इनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। केदार कश्यप ने कहा कि इस घटना में जिन बच्चों के माता-पिता की हत्या हुई है, अब उनकी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। उन्हें पढ़ाया जाएगा, अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। उनकी पूरी परवरिश का जिम्मा सरकार का होगा।