डी.पी.एस. सैनिक स्कूल के छात्रों का दंत परीक्षण

1 min read
Share this

*डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री ने किया परीक्षण*

राजनांदगांव। दिल्ली पब्लिक सैनिक स्कूल, राजनांदगांव में आयोजित दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें शाला के समस्त शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक विभाग, मेस, ट्रासपोर्ट विभाग के साथ-साथ बच्चों का भी दंत परिक्षण एवं स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।

छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एण्ड रिसर्च इंस्ट्रीट्यूट सुंदरा, राजनांदगांव के चिकित्सक डॉ. सूरज मूल्तानी हेड डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ डेंटीस्ट्री, डॉ. सोनल राठी सिनियर लेक्चरर डिपार्टमेंट ऑफ पेडोडोंटिक्स, डॉ. अनिरूद्ध खेडुलकर ट्यूटर डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ डेंटीस्ट्री एण्ड पीजी स्टूडेंट्स एण्ड इंटर्न्स के निर्देशन में बच्चों का चिकत्सीय परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने आज की खराब लाइफस्टाइल की वजह से कम उम्र में लोगों के दांत टूट रहे है या झड़ रहे है आज के दौर में जिस तरीके से युवा के बाल सफेद हो रहे हैं ठीक उसी तरह कई लोग ऐसे भी है जिन्हें दाँत से जूड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों के कम उम्र में दाँत पीले, टूटे और झड़े हुए दिखते है। जिसका सीधा असर उनके व्यक्तित्व पर पड़ता है। उन्होंने दाँतों से होने वाली बीमारियों से अवगत कराते हुए उन्हें स्वच्छ रखने के बारे में बताया। इसकें साथ-साथ भोजन करने से पहले हाथों को साबुन लगाकर हथेलियों को आपस में एकसाथ रगड़ने एवं तौलिया / हँडड्रायर से हाथों को साफ करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी।

शाला के निदेशकगण, प्राचार्या श्रीमती निर्मला सिंह, उप प्राचार्य श्री विजय कुमार पांडे एवं प्रशासक श्री जयंत पिल्लई ने आए हुए चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को उनके द्वारा दिए गए टिप्स का पालन करने की सलाह दी।