हेमंत ज्वेलर्स में सेंधमारी करने वाले तीन गिरफ्तार, एक पलारी और दो रायपुर के रहने वाले

1 min read
Share this

रायपुर। आरंग कॉलेज के सामने स्थित हेमंत ज्वेलर्स में सेंधमारी करने वाले 3 युवकों को आरंग पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनके पास से आर्टिफिशियल ज्वेलरी, 20 जोड़ी चांदी की बिछिया, तौल कांटा एवं बिल बुक और चोरों की बाइक शामिल है जिनकी कुल कीमत 75,000 रूपये है। गिरफ्तार आरोपियों में एक पलारी और दो रायपुर के रहने वाले हैं।
आरंग पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी विहार कालोनी आरंग निवासी हेमंत सोनी की आरंग कॉलेज गेट के सामने हेमंत ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। एक जुलाई को रोज की तरह वह ज्वेलर्स में ताला लगाकर बंद कर घर चले गया था। कि रात करीबन 02.30 बजे उसे खबर आई कि उसकी दुकान में चोरी हो गया है। हेमंत और पिताजी ज्वेलर्स दुकान गये और सामान का मिलान करने पर 20 जोडी चांदी की बिछिया, सोने के रंग जैसा आर्टिफिशियल जेवर, तौल कांटा एवं बिल बुक नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। इस रिपोर्ट पर आरंग पुलिस ने धारा 305 (ए), 331(2) का अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
इसी दौरान आरोपी पलारी बलौदा बाजार निवासी सूर्या अनंत उफऱ् नंकु की संलिप्तता की जानकारी मिली। उसे पकड़ कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य 2 साथी रवि कोशले उफऱ् वीरू एवं प्रीतम डहरिया उफऱ् पपली के साथ मिलकर चोरी स्वीकार की। इस पर दोनों को भी पकड़ा और उनसे चोरी की सोने जैसा दिखने वाला आर्टिफिशियल ज्वेलरी, 20 जोड़ी चांदी की बिछिया, तौल कांटा, बिल बुक बाइक सी डी डीलक्स सी जी/04/एफ जे/1378 एवं औजार कुल कीमत 75,000 रूपये जप्त किया गया।