केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को जवाब देने जारी की नोटिस

1 min read
Share this

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट की एकल पीठ जस्टीस नीना बंसल कृष्णा की कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब दाखिल करने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल के वकील दो दिन के भीतर यदि कोई प्रत्युत्तर हो तो दाखिल कर सकते हैं। कोर्ट ने तर्क सुनने के 17 जुलाई को तारीख मुकर्रर की है।

गिरफ्तारी के अलावा, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट के 26 जून और 29 जून के आदेशों को भी चुनौती दी है, जिसके तहत उन्हें तीन दिन की सीबीआई हिरासत और 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था, जहां वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धन शोधन के एक मामले में न्यायिक हिरासत में थे।