लकड़ी और गुड़ से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौके पर मौत, सहचालक गंभीर
1 min read
Share this
रायगढ़। कापू थाना क्षेत्र के मड़वाताल घाट में कच्ची लकड़ी और गुड़ से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में कच्ची सेमहर प्रजाति की लकड़ी पर गुड़ की बोरियां लोड थीं, घाट में चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण हो दिया और यह घटना घटित हो गई। ट्रक मुंगेली जिले की बताई जा रही है।