मैच जीता मुंबई ने दिल्ली का दिल जीता नायर ने
1 min read
Share this
नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मध्य खेले गये मुकाबले में जीत का सेहरा भले ही मुंबई इंडियंस के सिर पर रहा लेकिन मैच के असल हीरो रहे करुण नायर।
पाला बदलकर घरेलु क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर ने 3 वर्षों के बाद आईपीएल 2025 में ।धमाकेदार वापसी करते हुए दिल्ली वासियों का दिल जीत लिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गये इस मुकाबले में करुण नायर ने 89 रन की आतिशी पारी खेली। जिसमें उन्होंने महज 40 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्के जड़े ।उनका स्ट्राइक रेट 222.50 रहा। जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे बड़े गेंदबाजों के सामने नायर ने जिस आत्मविश्वास और आक्रामकता के साथ बल्लेबाज़ी की, उसने सबको प्रभावित किया।
जुलाई 2016 में केरल की पंपा नदी में नाव हादसे मेंकरुण नायर बाल-बाल बचे थे। उस हादसे में 6 लोगों की जान गई थी लेकिन करुण ने तैरकर अपनी जान बचाई थी। इसके बाद उनका कैरियर भी हिचकोले ले रहा था। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद न उन्हें आईपीएल में मौका मिला और न ही घरेलू टीम कर्नाटक ने भरोसा जताया।
कर्नाटक से निकाले जाने के बाद करुण ने विदर्भ से रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। नायर के इसी प्रदर्शन के दम पर आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने बेड़े में शामिल किया। और पहले ही मैच में उन्होंने साबित कर दिया कि उनमें अभी भी मुकाबला जीताने का माद्दा है।