वीआईपी नंबर प्लेट के लिये चुकाई टोयटा फार्चुनर की कीमत
1 min read
Share this
तिरुवनंतपुरम। केरल के कोच्चि में एक शख्स ने एक वीआईपी नंबर प्लेट को खरीदने को लेकर सुर्खियों में है। जिस नंबर प्लेट को खरीदने के लिए उन्होंने जितना रुपया खर्च किया उतने में कीमत में एक नई टोयटा फार्चुनर खरीदी जा सकती है, जिसकी कीमत 33.43 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 51.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
इस पसंदीदा वीआईपी नंबर KL 07 DG 0007 को कोच्ची के इन्फोपार्क स्थित लुलु टावर में संचालित एक सॉफ्टवेयर कंपनी Litmus 7 Systems Consulting Pvt. Ltd. के मालिक वेंगुपालकृष्णन ने 45 लाख की बोली में खरीदा है।वेंगुपालकृष्णन ने इस VIP नंबर प्लेट को अपनी लग्जरी SUV Lamborghini Urus के लिए खरीदा है। इसकी कीमत करीब 4.80 करोड़ रुपये हैं। इस VIP नंबर प्लेट की नीलामी एर्नाकुलम RTO के जरिए कराई गई थी। इसमें कुल 5 लोगों ने हिस्सा लिया था। सभी ने 25,000 रुपये की बुकिंग फीस को जमा किया था। जब बोली शुरू हुई, तो वह अंत में 45 लाख रुपये पर जाकर रुकी।