मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित किये 8वीं बोर्ड के नतीजे
1 min read
Share this
भोपाल।मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राज्य शिक्षा केंद्र ने शुक्रवार को कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया । जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे MPBSE Exam की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और rskmp.in पर जाकर नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को अपना यूनिक रोल नंबर एंटर करना होगा।
एमपी बोर्ड की कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 5 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा के मूल्यांकन के लिए पूरे मध्य प्रदेश में कुल 322 केंद्र स्थापित किए गए थे। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और आधिकारिक पोर्टल पर अंक अपलोड करने के लिए 1,19,000 से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं की नियुक्ति की गई थी। इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 5 वीं और 8 वीं के परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की कुल संख्या 22,85,000 है, जिसमें सरकारी स्कूल,प्राइवेट स्कूल के छात्रों के साथ मदरसा स्कूल के भी विद्यार्थी शामिल हुए थे।