सहायक आयुक्त के सील किये गये घर जांच के लिए पहुंची एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम
1 min read
Share this
बीजापुर। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम भ्रष्टाचार के मामले में घिरे सहायक आयुक्त आनंद सिंह के घर पर आज सुबह से जांच कर रही है। विदित हो कि बीते रविवार को भी एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने सहायक आयुक्त आनंद सिंह के घर दबिश दी थी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण मकान को सील कर दिया गया था, जिसके बाद आज फिर से उनके घर पहुंचकर तलाशी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि बीते रविवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) की संयुक्त टीम ने बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा में बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी, इस दौरान सहायक आयुक्त के जगदलपुर के धरमपुरा स्थित मकान के साथ-साथ उनके दो रिश्तेदारों के बैलाबाजार और धरमपुरा स्थित अन्य मकानों पर भी दबिश दी गई थी। इसके अलावा एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने सुकमा के डीएफओ (वन मंडलाधिकारी) समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापा मारा था, इस कार्रवाई के लिए रायपुर से विशेष टीम बस्तर संभाग पहुंची थी।