नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा – अगला विधान सभा चुनाव टीएस बाबा के चेहरे पर लड़ेगी कांग्रेस
1 min readShare this
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चरण दास महंत द्वारा नगरीय निकाय चुनाव दौरान उनका एक बयान सुर्खियों में है। अंबिकापुर में नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान डा. महंत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेगा। उनके इस बयान से प्रदेश के राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है।
नगरीय निकाय चुनाव में महापौर प्रत्याशी के प्रचार के लिए अंबिकापुर पहुंचे डॉ. चरणदास महंत ने टीएस सिंहदेव की मौजूदगी में आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम लोग एक जुट नहीं होने की वजह से पिछला चुनाव हार गए थे, लेकिन अब हम सब लोग एक साथ रहेंगे। महाराज (टीएस सिंहदेव) की अगुवाई में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सामूहिक नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. निश्चित रूप से अगली बार प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी।