निधन:श्रीमती पानमति

1 min read
Share this

भिलाई। सेक्टर -1 निवासी श्रीमती पानमति (82) का 2 फरवरी तड़के सेक्टर-9 अस्पताल में निधन हो गया। बीएसपी कर्मी रहे स्वर्गीय जीएस पांडेय की धर्मपत्नी थी। उनका अंतिम रविवार को दोपहर में रामनगर मुक्तिधाम में किया गया। वे “हरिभूमि” में सेवारत फोटो जर्नलिस्ट संजय पांडेय और अजय पांडेय की बड़ी मां थी।