कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद के बेटे ने की आत्महत्या

1 min read
Share this

पटना(बिहार)। बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद के इकलौते बेटे  आयान खान ने सोमवार को एमएलसी आवास पर आत्महत्या कर ली। 17 वर्षीय आयान कक्षा 12 वीं का छात्र था। आयान के खुदकुशी करने की सूचना मिलते ही शकील अहमद अपना गुजरात दौरा छोड़ पटना वापस लौट रहे हैं।

शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र आयान खान के असामयिक निधन से कांग्रेस महकमे में शोक की लहर है। आयान की मृत्यु से शकील अहमद खान और उनके परिवार को गहरा आघात लगा है। आयन ने हाल ही में 18 जनवरी को राहुल गांधी से मुलाकात की थी. जब राहुल गांधी पटना दौरे पर थे. उस समय शकील अहमद खान ने अपने पुत्र आयान को मंच पर लाकर राहुल गांधी से मिलवाया था।आयान ने राहुल गांधी को एक पेंटिंग भी भेंट की थी, जिसकी राहुल गांधी ने तारीफ की थी।