वाहनों के महाकुंभ (ऑटो एक्सपो) में महाबचत का लाभ पाने के अंतिम 13 दिन
1 min read
Share this
00 बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने करायी बुकिंग
00 बजाज चेतक ईवी की हुई लॉचिंग, कृषि मंत्री नेताम रहे आज के स्पेशल गेस्ट
रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के द्वारा आयोजित वाहनों के महाकुंभ (ऑटो एक्सपो) में महाबचत का लाभ पाने के अंतिम 13 दिन रह गए हैं। इसलिए कि 15 फरवरी आखिरी तारीख है। वैसे हजारों लोग अब तक यहां आ चुके हैं, यही वजह है कि एक दिन पहले के आंकड़ों के मुताबिक यहां हुए सेल के मुताबिक आरटीओ को 54 करोड़ और जीएसटी विभाग को 450 करोड़ रुपए मिल चुके हैं वहीं कस्टमर को भी आधा अरब रुपए से अधिक का फायदा हो चुका है। बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर काफी संख्या में रविवार को एक्सपो पहुंचे लोगों ने वाहनों की बुकिंग करायी। पहली फरवरी को 598 वाहनों की बिक्री हुई। आज बजाज चेतक ईवी की लांचिंग की गई। मेटा क्लीनिक के सहयोग से आज फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन भी एक्सपो में किया गया था जिसमें स्टाल होल्डर्स व स्टाफ के अलावा पहुंचे हुए लोगों ने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। रविवार को आदिम जाति कल्याण,कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होने खेती किसानी में उपयोग होने वाले ट्रैक्टर डिवीजन सहित अन्य स्टालों का निरीक्षण किया।
रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष श्री रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि ऑटो एक्सपो में अब 13 दिन शेष रह गए हैं इसलिए ऑटोमोबाइल डीलर्स चाह रहे हैं कि अधिकाधिक लोग इसका लाभ लें ताकि चूक जाने का उन्हे मलाल न रहे। वैसे आज बसंत पंचमी था, इस दिन की खरीदी को शुभ माना जाता है इसलिए काफी बड़ी संख्या में लोगों ने बुकिंग करायी है। इस महाकुंभ में छूट की बहार का हर कोई लाभ उठा रहे हैं। आरटीओ के आजीवन रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट का तो निश्चित बचत हो ही रहा है। वाहनों की जो कीमत हैं उस हिसाब से देखें तो यह एक बड़ी बचत दे जा रहा है जैसे वाक्सवैगन के माडलों पर अधिकत्तम 3.5 लाख तो हुंडई के कारों में 1 लाख से पौने दो लाख का फायदा हो रहा है। टाटा के विभिन्न माडलों पर 90 हजार से लेकर 1 लाख तक,वैसे इस कंपनी का न्यू ईयर आफर अलग से लांच हो चुका है। कुछ दोपहिया वाहन डीलर्स एक्सचेंज आफर के साथ फाइनेंस की सुविधा भी प्रमोट कर रहे हैं। एक डीलर्स के द्वारा दोपहिया की खरीदी पर एश्योर्ड गिफ्ट एंड एक्सचेंज बोनस के रूप में 2500 रुपए तक फायदा दिया जा रहा है जिसमें आरटीओ की 50 फीसदी अलग से हैं। वहीं एक अन्य डीलर्स 1999 के डाउन पेमेंट का धमाका आफर कस्टमर के लिए पेश किया है तो रायल इनफील्ड 6 से लेकर 16 हजार रुपए तक अतिरिक्त बेनिफिट दे रहे हैं।
** बजाज चेतक ईवी की हुई लॉचिंग**
ऑटो एक्सपो में रविवार को आम लोगों का भरोसेमंद साथी हमारा बजाज के बजाज चेतक ईवी की लॉचिंग हुई। यह स्कूटर नए प्लेटफार्म पर बना है। इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर हैं जो लोगों की पसंद बनते हैं। 3.5 केडब्ल्यूएच की बैटरी है, यह बैटरी 4 केडब्ल्यू मीटर को पावर देती है। 950 वाट के आन बोर्ड चार्जर के साथ आता है। यह स्कूटर 73 किमी प्रति घंटे की टाप स्पीड तक जा सकता है। टीईटी टच स्क्रीन डिस्पले दिया है।
** रैम्प पर बिखरे फैशन के जलवे **
ऑटो एक्सपो गए और स्टेज प्रोग्राम का आनंद नहीं लिया ऐसा कोई भी नहीं हैं क्योंकि इतना शानदार परफार्मेंस रोज देखने को मिल रहा है कि डांस, म्यूजिक, फैशन शो से लेकर और भी बहुत कुछ। वेस्टर्न डे्रस में रैम्प पर माडल अपने जलवे बिखेर रहे थे तो परम्परागत परिधानों का प्रदर्शन करते हुए भी माडल दिखे।