दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में गणतंत्र दिवस पर महाप्रबंधक तरुण प्रकाश राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे

1 min read
Share this

बिलासपुर। 76वें गणतंत्र दिवस समारोह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित सभी रेल मंडलों में कल दिनांक 26 जनवरी’ 2025 उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्री तरुण प्रकाश के द्वारा स्थानीय एन. ई. इंस्टीट्यूट बिलासपुर में 9.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा ।

इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलो मे भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर परम्परा अनुसार समारोह आयोजित किये जायेगे । इस अवसर पर प्रातः 09.15 बजे महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्री तरुण प्रकाश, राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे । जिसमें समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं रेलवे परिक्षेत्र में संचालित स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत रेलवे के आर.पी.एफ. के जवानों, सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं, सेन्ट जॉन्स एम्बुलेंस, एन.सी.सी. एवं स्काउट एण्ड़ गाईड के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जाएगा तथा स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक ड्रिल, पी.टी. एवं अन्य देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात् पुरस्कार वितरण के साथ समारोह का समापन किया जायेगा ।