पेंशनरों ने निवनियुक्ति भाजपा अध्यक्ष को दी बधाई

1 min read
Share this

रायपुर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को किरणदेव सिंह से उनके निवास पर देवेन्द्रनगर रायपुर में मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर गुलदस्ता- शाल भेंट कर शुभकामनाएं व्यक्त कर बधाई दिया।
इस दौरान उनसे मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित करने विधानसभा में शासकीय संकल्प पारित करने और मोदी के गारंटी के तहत केन्द्र के समान जुलाई 24 से बकाया 3 प्रतिशत महंगाई राहत की राशि एरियर सहित दिलाने में योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को दोनों मांगों पर जरूरी कार्यवाही करने का भरोसा दिया। प्रतिनिधि मंडल में पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, राष्ट्रीय मंत्री रामनारायण ताटी,कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, प्रदेश महामंत्री अनिल गोल्हानी, प्रदेश संयोजक अनिल पाठक, रायपुर जिला अध्यक्ष आर जी बोहरे तथा पुलिस प्रकोष्ठ प्रमुख नरसिंग राम आदि शामिल थे।