भाजपा के पूर्व विधायक के यहां आयकर दबिश में मिले वन्यजीव
1 min readShare this
सागर(मध्य प्रदेश एजेंसी)। बीड़ी निर्माता और भवन निर्माण ठेकेदार और सागर जिले के पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौड़ के यहां आयकर दबिश के दौरान जांच कर अफसरों को उनके निवास में छापेमारी के दौरान तीन मगरमच्छ और अन्य सरीसृप मिले। जिसकी जानकारी आयकर अफसरों ने वन विभाग को दी।वन विभाग की टीम तत्काल उनके घर पहुंची और वन्यजीव को अपने कब्जे में लेकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करा रही है। इसके बाद वन विभाग भी उनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही।
उल्लेखनीय है कि करोड़ों रुपये की कर चोरी के आरोपों के बाद आयकर अधिकारी ने बीड़ी निर्माता और भवन निर्माण कार्य से जुडे ठेकेदार हरबंश राठौड़ व पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी करने उनके निवास पर पहुंचे। छापेमारी के दौरान, अधिकारियों को राठौड़ के आवास पर तीन मगरमच्छ और अन्य सरीसृप मिले, जिससे उन्हें वन विभाग को सतर्क करने के लिए प्रेरित किया गया। बाद में आयकर कर्मियों द्वारा सूचित किए जाने के बाद वन अधिकारियों ने जानवरों को बचाया।
पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह के घर से वन्यजीव मिलने की पुष्टि मध्य प्रदेश के वन बल के प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने करते हुए समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आयकर अधिकारियों द्वारा वन विभाग कर्मियों को मगरमच्छों की मौजूदगी के बारे में सूचित किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। मगरमच्छों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। हम अदालत को उनके बारे में सूचित करेंगे और उसके अनुसार आगे बढ़ेंगे।श्रीवास्तव ने हालांकि यह नहीं बताया कि कितने मगरमच्छों को बचाया गया या घर का मालिक कौन है। एक शीर्ष आयकर अधिकारी ने कहा कि सागर में बीड़ी निर्माता, भवन निर्माण ठेकेदार और पूर्व भाजपा पार्षद राजेश केसरवानी से जुड़े स्थानों पर तलाशी ली गई। लेकिन उन्होंने मगरमच्छों के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक चार मगरमच्छों को बचाया गया है।