सन्यास से पहले सन्यासी की शरण में विराट कोहली
1 min readShare this
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में हाल में ही संपन्न हुई बाॅर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें आ रही है लेकिन कोहली ने इस बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। खेल जगत में उनके सन्यास लेने की अफवाहों के बीच बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चे वामिका-अहान भी उनके साथ थे।
5 टेस्ट मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राफी में विराट कोहली का बल्ला रन नहीं उगल पाया एक शतक के साथ उनके खाते में केवल 190 रन आये। यह सीरीज भारत 3-1 से हार गया। ऐसे में अटकलें तेज हो गई हैं कि कोहली टेस्ट से संन्यास का एलान कर सकते हैं।
सबसे पहले विराट- अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज को दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद महाराज ने दोनों का हाल-चाल पूछा। अनुष्का ने महाराज जी से कहा, पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे। मुझे लगा कि पूछ लूंगी पर जितने लोग बैठे थे उन्होंने वह सवाल पूछ लिए। महाराज जी ने कहा कि हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे हैं और ये एक खेल से पूरे देश को प्रसन्नता दे रहे हैं।